सास-ससुर से तंग युवक ने फांसी लगाई
रेवाड़ी, 23 मई (अस)
पत्नी वियोग और सास-ससुर से तंग गांव फदनी निवासी एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने सुसाइड नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार सास और ससुर को माना है, कहा कि उसकी पत्नी मायके में रह रही है, जबकि उसके सास-ससुर उसे भेजते नहीं हैं।
गांव फदनी निवासी 31 वर्षीय अजय यादव की शादी 10 साल पहले मूलरूप से खलीलपुर और हाल नगर के गौतमनगर निवासी पूर्व थानेदार की पुत्री के साथ हुई थी। 4 साल से पहले विवाद हो जाने पर युवक की पत्नी अपने मायके चली गई। इस मसले पर हुई पंचायत में हर 6 माह में ढाई लाख रुपये खर्चे के रूप देने की बात हुई। जिसके कारण बेरोजगार अजय परेशान रहने लगा। सरपंच जितेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार रात अजय ने अपने घर पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। सोमवार सुबह परिजनों को उसका शव फंदे पर लटका मिला तो इसकी सूचना पुलिस को दी। उसने सुसाइड नोट में लिखा कि वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता है। परंतु उसके सास-ससुर दोनों को साथ नहीं रहने दे चाहते। जिसके कारण मैं अपनी जीवनलीला समाप्त कर रहा हूं। पुलिस ने अभी तक सास-ससुर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। परिजन व ग्रामीण मंगलवार को एसपी से मिलेंगे और सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग करेंगे। एसपी संगीता कालिया ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
2 बार कर चुका था सुसाइड की कोशिश
परिजनों ने बताया कि हालात से परेशान अजय ने 2 बार पहले भी जान देने की कोशिश की थी। 2 साल पूर्व बिजली के नंगे तार पकड़कर अपनी जान देने की कोशिश की। इतना ही नहीं एक साल पहले उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों बार उसे बचा लिया गया। अजय के पिता पूर्व फौजी और नंबरदार रामचंद्र गांव के नंबरदार व पूर्व फौजी है।